Recent

Digital Student

Image
डिजिटल स्‍टूडेन्‍ट योजना ‘ ज्ञानबूस्‍टर एजुकेशनल हब ’ द्वारा प्रस्‍तुत ‘ डिजिटल स्‍टूडेन्‍ट ’ एक विशेष कम्‍प्‍युटर कोर्स की योजना है , जिसके अन्‍तर्गत स्‍कूल / कॉलेज में अध्‍ययनरत् छात्र / छात्राओं के लिये एक विशेष कोर्स डिजाईन किया गया है । इस कोर्स में कुछ आवश्‍यक क्रियाकलाप सम्मिलित किये गयें हैं , जिनकी छात्र / छात्राओं को अध्‍ययन सत्र के दौरान आवश्‍यकता होती है , जैसे प्रोजेक्‍ट बनाना , प्रजेन्‍टेशन बनाना इत्‍यादि । इन क्रियाकलापों को पूर्ण करने हेतु छात्र / छात्राओं को विभिन्न समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है । यह कोर्स करने के बाद छात्र / छात्रायें एक सीमा तक इन क्रियाकलापों में आत्‍मनिर्भर हो पायेगें । इस कोर्स में कम्‍प्‍युटर पर की जाने वाली विभिन्न गतिविधियाँ , ऑनलाईन परीक्षा में ध्‍यान रखी जाने वाली बातें , पढ़ने एवं परीक्षा की तैयारी करने के 24  पॉवरफुल मंत्र और अन्‍य छोटे-छोटे टास्‍क इत्‍यादि सम्मिलित है । वर्तमान में सभी छात्र / छात्रायें इस कोर्स का लाभ ले सकतें हैं। मोबाईल से ऑनलाईन आवेदन करने के लिये नीचे लिंक पर जायें : Apply करें Click Syllabus देखें  Cli

Digital Student


डिजिटल स्‍टूडेन्‍ट योजना
ज्ञानबूस्‍टर एजुकेशनल हब द्वारा प्रस्‍तुत डिजिटल स्‍टूडेन्‍ट एक विशेष कम्‍प्‍युटर कोर्स की योजना है, जिसके अन्‍तर्गत स्‍कूल / कॉलेज में अध्‍ययनरत् छात्र / छात्राओं के लिये एक विशेष कोर्स डिजाईन किया गया है । इस कोर्स में कुछ आवश्‍यक क्रियाकलाप सम्मिलित किये गयें हैं, जिनकी छात्र / छात्राओं को अध्‍ययन सत्र के दौरान आवश्‍यकता होती है, जैसे प्रोजेक्‍ट बनाना, प्रजेन्‍टेशन बनाना इत्‍यादि । इन क्रियाकलापों को पूर्ण करने हेतु छात्र / छात्राओं को विभिन्न समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है । यह कोर्स करने के बाद छात्र / छात्रायें एक सीमा तक इन क्रियाकलापों में आत्‍मनिर्भर हो पायेगें । इस कोर्स में कम्‍प्‍युटर पर की जाने वाली विभिन्न गतिविधियाँ, ऑनलाईन परीक्षा में ध्‍यान रखी जाने वाली बातें, पढ़ने एवं परीक्षा की तैयारी करने के 24 पॉवरफुल मंत्र और अन्‍य छोटे-छोटे टास्‍क इत्‍यादि सम्मिलित है । वर्तमान में सभी छात्र / छात्रायें इस कोर्स का लाभ ले सकतें हैं।
मोबाईल से ऑनलाईन आवेदन करने के लिये नीचे लिंक पर जायें :
Apply करें Click
Syllabus देखें Click

कोर्स

अवधि

01 माह

उपलब्‍ध

सीट

50 सीट

(25 बालक +25 बालिका)

आवश्‍यक

योग्‍यतायें

वर्तमान में अध्‍ययनरत हों।

शुल्‍क

800 ₹





* ( जिन छात्र / छात्राओं के 8 वीं/ 10 वीं/ 12 वीं/  ग्रेजुएशन में से कम से कम किसी भी एक क्‍लास में न्‍युनतम 85% अंक हैं, वे बिना शुल्‍क के (Free of Cost) पूर्ण कोर्स का लाभ प्राप्‍त कर सकतें हैं। आवेदन फार्म के साथ ओरिजिनल दस्‍तावेजों  की प्रतिलिपि अनिवार्य है ।)
85% से कम अंक होने पर भी निम्‍न प्रकार शुल्‍क देकर लाभ प्राप्‍त किया जा सकता है :

प्राप्‍तांक

शुल्‍क

85% से अधिक अंक

फ्री

70% से अधिक अंक

400 ₹ (आधी फिस माफ)

     70% से कम अंक

800 ₹

आवश्‍यक दस्‍तावेज : 
मोबाईल से ऑनलाईन आवेदन करने के बाद ज्ञानबूस्‍टर एजुकेशनल हब खरगोन के कार्यालय में निम्‍न दस्‍तावेज लायें : -
  1. ओरिजिनल दस्‍तावेजों का सत्‍यापन करायें तथा एक-एक प्रति‍लिपि जमा करायें।
  2. वर्तमान में अध्‍ययनरत होने के प्रमाण के रूप में अपने स्‍कुल या कॉलेज का वर्तमान सत्र का परिचय पत्र (Identity Card) साथ लायें।
  3. एक पासपोर्ट साईज फोटो लायें।
किसी भी समस्‍या के लिये हमारे हेल्‍पलाईन नं. 8871680302 पर कॉल या व्‍हाट्सअप करें।


Syllabus for Digital Student Scheme

1] 12 Basic Commands In Microsoft Word


New, Open Save, Save As, Print, Cut, Copy, Paste Undo, Redo, Select All, Exit
Short keys of 12 Basic Commands

2]  Typing

English Typing
Hindi Typing (Transliteration)

3]  Making Document In Microsoft Word

Home
Insert
Page Layout
Document Making (Project Making)

4]  Making Presentation In Microsoft PowerPoint

Home
Insert
Animation
Slide Show

5] Right Click Options for File/Folder/Desktop

Wallpaper, Screen Saver, Theme, Refresh, Arrangement of File/Folder, Folder (Create, Delete, Rename), Cut, Copy, Paste, Open With etc.

6] Storage (Memory)

My Computer (Hard Disk Drive)
Saving the file at any drive

7]  Other Functions

Searching a File/Program
Shut Down And Restart
Recycle Bin
Date And Time Setting
Control Panel Introduction
Internet Connection

8]  Online Exam 

Online Exam Demo Tutorial

9]  Exam Tips 

24 Powerful and most useful exam tips for school and college students.

10]  Other Activity

Presentation Class

Popular posts from this blog

ऑनलाईन परीक्षा की तैयारी के लिये नि:शुल्‍क कम्‍प्‍युटर प्रशिक्षण