Digital Student
डिजिटल स्टूडेन्ट योजना ‘ ज्ञानबूस्टर एजुकेशनल हब ’ द्वारा प्रस्तुत ‘ डिजिटल स्टूडेन्ट ’ एक विशेष कम्प्युटर कोर्स की योजना है , जिसके अन्तर्गत स्कूल / कॉलेज में अध्ययनरत् छात्र / छात्राओं के लिये एक विशेष कोर्स डिजाईन किया गया है । इस कोर्स में कुछ आवश्यक क्रियाकलाप सम्मिलित किये गयें हैं , जिनकी छात्र / छात्राओं को अध्ययन सत्र के दौरान आवश्यकता होती है , जैसे प्रोजेक्ट बनाना , प्रजेन्टेशन बनाना इत्यादि । इन क्रियाकलापों को पूर्ण करने हेतु छात्र / छात्राओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है । यह कोर्स करने के बाद छात्र / छात्रायें एक सीमा तक इन क्रियाकलापों में आत्मनिर्भर हो पायेगें । इस कोर्स में कम्प्युटर पर की जाने वाली विभिन्न गतिविधियाँ , ऑनलाईन परीक्षा में ध्यान रखी जाने वाली बातें , पढ़ने एवं परीक्षा की तैयारी करने के 24 पॉवरफुल मंत्र और अन्य छोटे-छोटे टास्क इत्यादि सम्मिलित है । वर्तमान में सभी छात्र / छात्रायें इस कोर्स का लाभ ले सकतें हैं। मोबाईल से ऑनलाईन आवेदन करने के लिये नीचे लिंक पर जायें : Apply करें Click Syllabus देखें Cli
Hii
ReplyDeleteHii
ReplyDelete