Digital Student
डिजिटल स्टूडेन्ट
योजना
‘ज्ञानबूस्टर एजुकेशनल हब’ द्वारा प्रस्तुत ‘डिजिटल स्टूडेन्ट’ एक विशेष कम्प्युटर कोर्स की
योजना है, जिसके अन्तर्गत स्कूल / कॉलेज में अध्ययनरत्
छात्र / छात्राओं के लिये एक विशेष कोर्स डिजाईन किया गया है । इस कोर्स में कुछ
आवश्यक क्रियाकलाप सम्मिलित किये गयें हैं, जिनकी छात्र /
छात्राओं को अध्ययन सत्र के दौरान आवश्यकता होती है, जैसे
प्रोजेक्ट बनाना, प्रजेन्टेशन बनाना इत्यादि । इन
क्रियाकलापों को पूर्ण करने हेतु छात्र / छात्राओं को विभिन्न समस्याओं का सामना
करना पड़ता है । यह कोर्स करने के बाद छात्र / छात्रायें एक सीमा तक इन
क्रियाकलापों में आत्मनिर्भर हो पायेगें । इस कोर्स में कम्प्युटर पर की जाने
वाली विभिन्न गतिविधियाँ, ऑनलाईन परीक्षा में ध्यान रखी
जाने वाली बातें, पढ़ने एवं परीक्षा की तैयारी करने के 24 पॉवरफुल मंत्र और अन्य छोटे-छोटे टास्क इत्यादि सम्मिलित है । वर्तमान में सभी
छात्र / छात्रायें इस कोर्स का लाभ ले सकतें हैं।
मोबाईल से ऑनलाईन आवेदन करने के लिये नीचे लिंक पर जायें :
Apply करें Click
Syllabus देखें Click
कोर्स अवधि |
01 माह |
उपलब्ध सीट |
50 सीट (25 बालक +25 बालिका) |
आवश्यक योग्यतायें |
वर्तमान में अध्ययनरत हों। |
शुल्क |
800 ₹ |
* ( जिन छात्र / छात्राओं के 8 वीं/ 10 वीं/ 12 वीं/
ग्रेजुएशन में से कम से कम किसी भी एक क्लास में न्युनतम 85% अंक हैं, वे बिना शुल्क के (Free of Cost) पूर्ण
कोर्स का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं। आवेदन फार्म के साथ ओरिजिनल दस्तावेजों की प्रतिलिपि अनिवार्य है ।)
85% से कम अंक होने पर भी निम्न प्रकार शुल्क देकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है :
प्राप्तांक |
शुल्क |
85% से अधिक अंक |
फ्री |
70% से अधिक अंक |
400 ₹
(आधी फिस माफ) |
70% से कम अंक |
800 ₹ |
आवश्यक दस्तावेज :
मोबाईल से ऑनलाईन आवेदन करने के बाद ज्ञानबूस्टर एजुकेशनल हब खरगोन के कार्यालय में निम्न दस्तावेज लायें : -
- ओरिजिनल दस्तावेजों का सत्यापन करायें तथा एक-एक प्रतिलिपि जमा करायें।
- वर्तमान में अध्ययनरत होने के प्रमाण के रूप में अपने स्कुल या कॉलेज
का वर्तमान सत्र का परिचय पत्र (Identity
Card) साथ लायें।
- एक पासपोर्ट साईज फोटो लायें।
किसी भी समस्या के लिये हमारे हेल्पलाईन नं. 8871680302 पर कॉल या व्हाट्सअप करें।
Syllabus for Digital Student Scheme
1] 12 Basic Commands In Microsoft Word
New, Open Save, Save As, Print, Cut, Copy, Paste Undo, Redo,
Select All, Exit
Short keys of 12 Basic Commands
2] Typing
English Typing
Hindi Typing (Transliteration)
3] Making Document In Microsoft Word
Home
Insert
Page Layout
Document Making (Project Making)
4] Making Presentation In Microsoft PowerPoint
Home
Insert
Animation
Slide Show
5] Right Click Options for File/Folder/Desktop
Wallpaper, Screen Saver, Theme, Refresh, Arrangement of File/Folder, Folder (Create, Delete, Rename), Cut, Copy, Paste, Open With etc.
6] Storage (Memory)
My Computer (Hard Disk Drive)
Saving the file at any drive
7] Other Functions
Searching a File/Program
Shut Down And Restart
Recycle Bin
Date And Time Setting
Control Panel Introduction
Internet Connection
8] Online Exam
Online Exam Demo Tutorial
9] Exam Tips
24 Powerful and most useful exam tips for school and college students.
10] Other Activity
Presentation Class
Comments
Post a Comment