Recent

Digital Student

Image
डिजिटल स्‍टूडेन्‍ट योजना ‘ ज्ञानबूस्‍टर एजुकेशनल हब ’ द्वारा प्रस्‍तुत ‘ डिजिटल स्‍टूडेन्‍ट ’ एक विशेष कम्‍प्‍युटर कोर्स की योजना है , जिसके अन्‍तर्गत स्‍कूल / कॉलेज में अध्‍ययनरत् छात्र / छात्राओं के लिये एक विशेष कोर्स डिजाईन किया गया है । इस कोर्स में कुछ आवश्‍यक क्रियाकलाप सम्मिलित किये गयें हैं , जिनकी छात्र / छात्राओं को अध्‍ययन सत्र के दौरान आवश्‍यकता होती है , जैसे प्रोजेक्‍ट बनाना , प्रजेन्‍टेशन बनाना इत्‍यादि । इन क्रियाकलापों को पूर्ण करने हेतु छात्र / छात्राओं को विभिन्न समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है । यह कोर्स करने के बाद छात्र / छात्रायें एक सीमा तक इन क्रियाकलापों में आत्‍मनिर्भर हो पायेगें । इस कोर्स में कम्‍प्‍युटर पर की जाने वाली विभिन्न गतिविधियाँ , ऑनलाईन परीक्षा में ध्‍यान रखी जाने वाली बातें , पढ़ने एवं परीक्षा की तैयारी करने के 24  पॉवरफुल मंत्र और अन्‍य छोटे-छोटे टास्‍क इत्‍यादि सम्मिलित है । वर्तमान में सभी छात्र / छात्रायें इस कोर्स का लाभ ले सकतें हैं। मोबाईल से ऑनलाईन आवेदन करने के लिये नीचे लिंक पर जायें : Apply करें Click Syllabus देखें  Cli

डिजिटल स्‍टूडेन्‍ट नियम व शर्ते

1. यह योजना पहले आओ - पहले पाओ के नियम का अनुसरण करती है।

2. योजना केवल वर्तमान में अध्‍ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये है, तथा 8वीं / 10वीं / 12वीं / स्‍नातक में से किसी भी कक्षा में न्‍युनतम 85% अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिये फ्री है

3. कोर्स की अ‍वधि 01 माह है।

4. निशुल्‍क कोर्स के लिये उपलब्‍ध कुल सीटों की संख्‍या 50 है। 

5. सीटें भर जाने पर छात्र/छात्रा स्‍वेच्छिक रूप से उनके अंको के आधार पर शुल्‍क का भुगतान करके भी क्‍लास आ सकतें है।

6. किसी भी छात्र-छात्रा द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता दिखाई जाती है तो संस्‍था द्वारा उसका 50% शुल्‍क लौटाकर रजिस्‍ट्रेशन रद्द किया जा सकता है। 

7. पिछले वर्ष जिन्‍होने इस योजना का लाभ उठाया था, वे अपात्र रहेगें।

8. किसी भी व्‍यक्ति द्वारा दुर्व्‍यवहार किया जाता है या संस्‍था के किसी कार्य में बाधा डाली जाती है, तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्वाही की जा सकती है।

9. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में अन्तिम निर्णय संस्‍था का होगा तथा सर्वमान्‍य होगा।

समस्‍त अधिकार एवं ‘’डिजिटल स्‍टुडेन्‍ट योजना’’ के नियम ज्ञानबूस्टर एजुकेशनल हब के पास सुरक्षित है।

Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाईन परीक्षा की तैयारी के लिये नि:शुल्‍क कम्‍प्‍युटर प्रशिक्षण