Recent
डिजिटल स्टूडेन्ट नियम व शर्ते
- Get link
- X
- Other Apps
1. यह योजना ‘ पहले आओ - पहले पाओ ’ के नियम का अनुसरण करती है।
2. योजना केवल वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये है, तथा 8वीं / 10वीं / 12वीं / स्नातक में से किसी भी कक्षा में न्युनतम 85% अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिये फ्री है।
3. कोर्स की अवधि 01 माह है।
4. निशुल्क कोर्स के लिये उपलब्ध कुल सीटों की संख्या 50 है।
5. सीटें भर जाने पर छात्र/छात्रा स्वेच्छिक रूप से उनके अंको के आधार पर शुल्क का भुगतान करके भी क्लास आ सकतें है।
6. किसी भी छात्र-छात्रा द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता दिखाई जाती है तो संस्था द्वारा उसका 50% शुल्क लौटाकर रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है।
7. पिछले वर्ष जिन्होने इस योजना का लाभ उठाया था, वे अपात्र रहेगें।
8. किसी भी व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है या संस्था के किसी कार्य में बाधा डाली जाती है, तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्वाही की जा सकती है।
9. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में अन्तिम निर्णय संस्था का होगा तथा सर्वमान्य होगा।.
समस्त अधिकार एवं ‘’डिजिटल स्टुडेन्ट योजना’’ के नियम ज्ञानबूस्टर एजुकेशनल हब के पास सुरक्षित है।
Comments
Post a Comment